विश्व यकृत (लीवर) दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से संयमित खानपान और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि छोटे लेकिन प्रभावशाली बदलाव, जैसे तेल का कम सेवन, समग्र स्वास्थ्य में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह संदेश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा के एक्स (पूर्व ट्विटर) पर किए गए पोस्ट का जवाब देते हुए साझा किया। उन्होंने लिखा:
“#WorldLiverDay को संयमित खान-पान और स्वस्थ जीवन जीने के आह्वान के साथ मनाने का सराहनीय प्रयास। तेल का सेवन कम करने जैसे छोटे उपाय बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं। आइए, हम सब मिलकर मोटापे के बारे में जागरूकता बढ़ाकर एक स्वस्थ और तंदुरुस्त भारत का निर्माण करें। #StopObesity”
विश्व यकृत दिवस हर वर्ष 19 अप्रैल को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य यकृत से जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। विशेषज्ञों के अनुसार, लीवर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और नशीले पदार्थों से दूरी अत्यंत आवश्यक है।
प्रधानमंत्री का यह संदेश देश में स्वास्थ्य के प्रति नई जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करता है।