कालकाजी इलाके के भूमिहीन कैंप में बुधवार को हुए तोड़फोड़ अभियान को लेकर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भाजपा पर जमकर हमला बोला। आतिशी ने भाजपा को ‘गरीब विरोधी’ पार्टी करार देते हुए कहा कि झुग्गीवासियों पर जुल्म ढाया जा रहा है और इन झुग्गी वालों की हाय भाजपा और रेखा गुप्ता को लगेगी।
“गरीब विरोधी पार्टी है भाजपा”
आतिशी ने कहा, “भाजपा की डीडीए और पार्टी ने अदालत का दरवाजा खटखटाकर यह आदेश लाया। भाजपा एक गरीब विरोधी पार्टी है। तीन दिन पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि एक भी झुग्गी नहीं गिरेगी, लेकिन आज सुबह 5 बजे से ही बुलडोजर चल रहे हैं और लोगों को जबरन घरों से निकाला जा रहा है। लाठी-डंडों से पिटाई हो रही है।”
“झुग्गी वालों की हाय लगेगी”
मंगलवार को तोड़फोड़ विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आतिशी को हिरासत में ले लिया था। हिरासत से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा, “बीजेपी कल इन झुग्गियों को ध्वस्त करने जा रही है, और मुझे जेल भेजा गया क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों के लिए आवाज़ उठा रही थी। बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाय लगेगी… बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी।”
डीडीए और अदालत का आदेश
बताया गया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद अवैध झोपड़ियों को हटाने के लिए भूमिहीन कैंप के सभी निवासियों को नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें अपने परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया था। आतिशी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अदालत का दरवाजा गरीबों ने नहीं बल्कि भाजपा की डीडीए ने खटखटाया था।
राजनीति गरमाई
इस मामले को लेकर दिल्ली में सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने हैं। आतिशी के आरोपों से साफ है कि दिल्ली की राजनीति में गरीबों के मुद्दे को लेकर अब बड़ा संग्राम छिड़ गया है।