चंडीगढ़/आदमपुर : ऑपरेशन सिंदूर की जबरदस्त सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचकर भारतीय सेना के जांबाज जवानों को संबोधित किया। अपने जोशीले और भावनात्मक भाषण में उन्होंने भारत की सैन्य ताकत, विशेष रूप से वायुसेना की क्षमताओं का जिक्र करते हुए कहा – “जब हमारी मिसाइलें दुश्मनों पर गिरती हैं तो उन्हें ‘भारत माता की जय’ सुनाई देती है।”
प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना के अदम्य साहस और ऑपरेशन की सफलता पर जवानों को सलाम करते हुए कहा, “भारत की वायुसेना का पराक्रम पाकिस्तान कभी नहीं भूल पाएगा। जब-जब आतंकवाद सिर उठाएगा, हमारी सेना उसका सिर कुचलने में देर नहीं करेगी।”
आतंकियों के 9 ठिकानों को किया ध्वस्त
PM मोदी ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को सेना ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान में आतंकियों को कहीं चैन से बैठने की जगह नहीं बची है।
“सेना ने आतंकियों और उनके सरपरस्तों को ऐसा सबक सिखाया है कि वे बौखलाए हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने माताओं और बहनों का सिंदूर मिटाने वालों को दुनिया से ही मिटा दिया।”
मिसाइलों से जवाब, आतंकी किलों को ध्वस्त
प्रधानमंत्री ने भारतीय रक्षा तकनीक की सराहना करते हुए कहा, “जब हमारे ड्रोन और मिसाइलें आतंक के सरपरस्तों के किलों को ध्वस्त करती हैं, तो दुश्मन के कानों में सिर्फ ‘भारत माता की जय’ गूंजती है। हम रात में भी सूरज की रोशनी फैला सकते हैं और दुश्मन देखता रह जाता है।”
सेना ने देश को गौरवान्वित किया
PM मोदी ने गर्व के साथ कहा, “आप सभी जवानों ने करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित किया है। हर भारतीय मां को आपने सम्मान दिया है। आपने इतिहास रचा है, और पूरा देश दिल से भारतीय सेना को सलाम करता है।”
‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंजा एयरबेस
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में ‘भारत माता की जय’ के जोरदार नारे लगवाए। पूरा एयरबेस देशभक्ति और गर्व की भावना से गूंज उठा। उन्होंने कहा, “भारत की सेना हर मोर्चे पर पाकिस्तान से एक कदम आगे रही है। हम सिर्फ बचाव नहीं करते, दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारते हैं।”