नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सुशासन, लोक कल्याण और हाल ही में हुए सैन्य अभियानों जैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक की जानकारी स्वयं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की। उन्होंने लिखा, “आज एनडीए सांसदों की बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान सुशासन और जनकल्याण पर केंद्रित पहलुओं पर सार्थक चर्चा हुई।”
बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत एनडीए के तमाम सांसदों की उपस्थिति रही।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारतीय सेना के साहस को मिला सम्मान
बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा दिखाए गए साहस और प्रतिबद्धता को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रस्ताव में कहा गया – “भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और समर्पण को एनडीए संसदीय दल नमन करता है। उनकी वीरता देश की रक्षा के प्रति उनके अपार समर्पण को दर्शाती है।”
पहलगाम आतंकी हमले पर जताई गई संवेदना
बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए, शहीद नागरिकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। एनडीए सांसदों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना
एनडीए संसदीय दल ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा, “चुनौतियों के इस समय में पीएम मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट संकल्प पूरे देश को नई दिशा और आत्मबल प्रदान कर रहा है।”
दल ने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में भारत न केवल आतंरिक मजबूती की ओर बढ़ा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है।