नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं, जिसमें वे यूनाइटेड किंगडम और मालदीव का दौरा करेंगे। यह यात्रा 23 से 26 जुलाई तक चलेगी, जिसमें पीएम मोदी 23-24 जुलाई को यूके और 25-26 जुलाई को मालदीव में रहेंगे।
UK यात्रा: निवेश और आतंकवाद पर होगी चर्चा
यूके यात्रा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के निमंत्रण पर हो रही है। यह पीएम मोदी की यूके की चौथी आधिकारिक यात्रा है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देगी और व्यापार, निवेश, शिक्षा, और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
भारत-यूके का द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 55 बिलियन डॉलर पार कर चुका है, और यूके भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक बन चुका है। इसके अलावा, भारत उम्मीद कर रहा है कि ब्रिटेन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन टीआरएफ पर भी प्रतिबंध लगाएगा।
मालदीव यात्रा: बुनियादी ढांचे और साझेदारी पर फोकस
प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर हो रही है। इस दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें होंगी और कुछ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। भारत-मालदीव संबंध ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति और ‘सागर विजन’ (SAGAR Vision) का अहम हिस्सा हैं।
भारत मालदीव का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, और दोनों देश एक मुक्त व्यापार समझौते और निवेश संधि पर भी विचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास है।