गुवाहाटी/दरांग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन रविवार को असम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कुल 19,000 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं में उद्योग, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी योजनाएँ शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने गोलाघाट के नुमालीगढ़ में नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में स्थापित असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने एनआरएल के पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे।
इसके अलावा पीएम मोदी ने दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। साथ ही गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल का भी जायजा लिया।

स्वदेशी पर जोर
दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “स्वदेशी का मतलब है कि चाहे किसी भी कंपनी का नाम लिखा हो, अगर सामान भारत में बना है, तो हमें उसी का इस्तेमाल करना चाहिए। अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं।”
नवरात्र से कम होंगी जीएसटी दरें
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि नवरात्रि के पहले दिन से कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी की दरें घटाई जाएंगी, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी और दैनिक जरूरतों की चीजें सस्ती होंगी।
140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरा कोई और रिमोट कंट्रोल नहीं है। मेरे 140 करोड़ देशवासी ही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।”