📍 इंदौर | 23 अप्रैल 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैरासन घाटी में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी एलआईसी अधिकारी सुशील कुमार नथानिया की मौत हो गई। इस हमले में उनकी बेटी आकांक्षा को पैर में गोली लगी है, जबकि पत्नी जेनिफर भी घायल हुई हैं।
हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत और कई के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है।
🙏 परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
- सुशील नथानिया इंदौर के वीणा नगर में रहते थे और अलीराजपुर की एलआईसी सैटेलाइट शाखा में कार्यरत थे।
- उनका परिवार जोबट मूल निवासी है।
- वह कुछ दिन पहले ही पत्नी जेनिफर, बेटी आकांक्षा और बेटे आस्टन के साथ कश्मीर घूमने गए थे।
- आकांक्षा, जो सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं, को पैर में गोली लगी है।
- जेनिफर, जो खातीपुरा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, भी घायल हुई हैं।
🗣 सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा:
“जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।”