नॉर्वे: भारत के युवा शतरंज सितारे डोमराजू गुकेश ने नॉर्वे शतरंज 2025 के छठे राउंड में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल मुकाबले में मात देकर सनसनी मचा दी है। यह गुकेश की कार्लसन के खिलाफ पहली जीत रही, जिससे उनका नाम एक बार फिर वैश्विक शतरंज मंच पर गूंज उठा है।
मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल फॉर्मेट में दी पहली शिकस्त
यह मुकाबला 27 मई को खेला गया, जहां कार्लसन ने खेल की शुरुआत में बढ़त बना ली थी। लेकिन खेल के अंतिम पड़ाव में गुकेश ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाज़ी पलट दी। इस हार के बाद कार्लसन अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं
D. Gukesh की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, “गुकेश की असाधारण उपलब्धि! दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को हराने के लिए उन्हें बधाई। नार्वे शतरंज 2025 के राउंड 6 में मैग्नस कार्लसन पर यह पहली जीत उनकी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”
गुकेश ने बनाए रिकॉर्ड, तीसरे स्थान पर पहुंचे
इस जीत के साथ ही गुकेश टूर्नामेंट की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह जीत उनके लिए एक ‘कमबैक विक्ट्री’ मानी जा रही है, क्योंकि टूर्नामेंट के पहले राउंड में वो मैग्नस कार्लसन से ही हार गए थे। लेकिन छठे राउंड में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया।
कार्लसन को हराने वाले दूसरे भारतीय
D. Gukesh क्लासिकल फॉर्मेट में Magnus Carlsen को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले आर. प्रज्ञानानंद ने यह उपलब्धि हासिल की थी। नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में यह दूसरी बार है जब दो सालों में दो भारतीय युवाओं ने कार्लसन को क्लासिकल मुकाबले में शिकस्त दी है।