मुंबई के ठाणे जिले में सोमवार को चलती लोकल ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत और छह के घायल होने की घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने घोषणा की है कि अब मुंबई उपनगरीय क्षेत्र की सभी निर्माणाधीन लोकल ट्रेनों में ऑटोमेटिक दरवाजे लगाए जाएंगे। मौजूदा रेकों को भी फिर से डिज़ाइन कर स्वचालित दरवाजे लगाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में मुंबई लोकल ट्रेन हादसों से बचने के लिए सभी रेकों में दरवाजा बंद करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ठाणे के मुमरा स्टेशन पर ट्रेन से गिरने की घटना अत्यधिक भीड़ के कारण हुई थी। पुलिस ने बताया कि जब यात्री गिरे, उसी समय बगल की पटरी से एक एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी, जिससे हादसा और भी खतरनाक हो गया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि पीड़ितों व उनके परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। वहीं रेलवे ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।