भोपाल। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी भोपाल का बोट क्लब सोमवार को देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां आयोजित ‘तिरंगा नौका यात्रा’ में शिरकत की। सैकड़ों नावों पर सवार लोगों ने हाथों में तिरंगा थामकर देशप्रेम का अद्भुत नजारा पेश किया। चारों ओर गूंजते वंदे मातरम् और देशभक्ति के गीतों ने माहौल को रोमांचित कर दिया।
सीएम डॉ. यादव ने बोट क्लब पहुंचकर जनता का अभिवादन किया और तालाब में लहराते तिरंगों को “ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत” बताया। उन्होंने कहा, “भोपाल के तालाब की लहरें हमें जनकल्याण और विकास के संकल्प को याद दिलाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कदम से कदम मिलाकर प्रदेश को आगे ले जाएंगे।”
विपक्ष पर कड़ा प्रहार
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसने पूरे देश के उत्साह को “एवरेस्ट की ऊंचाई” पर पहुंचा दिया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “दुर्भाग्य है कि विपक्ष के नेता अब भी सेना से सबूत मांगकर लोकतंत्र के स्तंभ न्यायालय, सेनाएं और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। सवाल यह है कि वे खुद लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं या नहीं।”
कश्मीर की डल झील जैसा नजारा होगा भोपाल में
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भविष्य में भोपाल का तालाब भी पर्यटन और सौंदर्य की दृष्टि से कश्मीर की डल झील की तरह विकसित किया जाएगा, ताकि लोग यहां नौकायन का विशेष आनंद ले सकें। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी।
सीएम हाउस में भी देशभक्ति की गूंज
इससे पहले मुख्यमंत्री निवास परिसर में भी ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री सचिवालय और निवास के अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षा बल, दीदी कैफे की बहनें और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के दौरान परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा।