भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मॉल में सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर GRP और RPF की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही है। इंदौर के ट्रेजर आयलैंड मॉल में बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने तलाशी अभियान चलाया, हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जबलपुर में युवाओं में देशभक्ति का जबरदस्त उत्साह दिखा है। बड़ी संख्या में युवा सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए आगे आ रहे हैं। प्रशासन की अपील के बाद युवाओं ने कहा कि वे हर हालात में देश और नागरिकों की मदद को तैयार हैं।
डुमना एयरपोर्ट को संवेदनशील घोषित करते हुए CISF और जिला पुलिस बल ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार के निर्देशों पर पूरे परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
भारत-पाक के बीच जारी हालात के बीच यह सतर्कता और जनभागीदारी राज्य में एकजुटता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संकेत है।