हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमिनार इलाके में रविवार सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। गुलजार हाउस के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से अब तक 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग झुलस गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
धधकती आग और चीख-पुकार से गूंजा इलाका
आग की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें पहुंच गईं और तेजी से राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं, जबकि 10 एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि अब भी चार परिवारों के लोग इमारत के भीतर फंसे हुए हैं।

तीन बच्चे समेत 14 लोग गंभीर रूप से झुलसे
अब तक राहत अभियान में 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सभी को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने अधिकतर की स्थिति चिंताजनक बताई है।
मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से X पर पोस्ट किया गया कि हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह एसी में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।
प्रशासन सतर्क, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
स्थानीय प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर डटे हुए हैं और लगातार राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी हालात पर नजर रखी जा रही है।