अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद के हंसलपुर में मारुति सुजुकी के नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्लांट का शुभारंभ किया। इसी अवसर पर उन्होंने कंपनी की पहली बैटरी इलेक्ट्रिक एसयूवी “e-VITARA” को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से लॉन्च किया। इस ऐतिहासिक मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष टी. सुजुकी भी मौजूद रहे।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम
मारुति सुजुकी ने देश में ही निर्मित इलेक्ट्रिक SUV “e-VITARA” का उत्पादन शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि यह मॉडल भारत के साथ-साथ जापान और यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह लॉन्च भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाएगा।
बैटरी इकोसिस्टम को मिलेगा बढ़ावा
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि e-VITARA की लॉन्चिंग के साथ ही गुजरात में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स का उत्पादन भी शुरू होगा। इससे राज्य में बैटरी इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में भारत और आगे बढ़ेगा।
मालगाड़ी सेवा का भी उद्घाटन
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कारों से भरी मालगाड़ी सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। यह सेवा उत्पादन से लेकर सप्लाई चेन तक की प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाएगी।
गुजरात की औद्योगिक प्रगति पर पीएम मोदी का जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज हर प्रकार की इंडस्ट्री का विस्तार गुजरात की धरती पर हो रहा है। देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां पर अपने प्लांट स्थापित कर रही हैं। अब गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का भी बड़ा केंद्र बन रहा है। यह पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है।”