मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला: “कांग्रेस ने हमेशा डॉ. आंबेडकर का अपमान किया”
डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। महू में बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. आंबेडकर के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार किया है।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर को भारत रत्न देने के लिए कभी कोई पहल नहीं की। उन्होंने कहा, “आज जो हम बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित देखकर गौरवान्वित होते हैं, वह कांग्रेस की देन नहीं, बल्कि अन्य सरकारों की इच्छाशक्ति का परिणाम है।”
सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार बाबा साहब के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ. आंबेडकर की जयंती पर महू में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और श्रद्धा के साथ उन्हें याद किया गया।