देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, कॉर्बेट समेत उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर वीकेंड के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली। इस वजह से कई जगहों पर घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। रामनगर से लेकर जिम कॉर्बेट तक करीब 21 किलोमीटर लंबा जाम देखा गया।
रामनगर-जिम कॉर्बेट रोड पर कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने अपनी गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी कर दीं, जिससे ट्रैफिक और भी बढ़ गया। गर्जिया माता मंदिर के पास लाखों की भीड़ जुटी रही, जिसके कारण भी जाम की समस्या और गंभीर हो गई। देहरादून-मसूरी और हरिद्वार-ऋषिकेश रोड पर भी लंबा जाम देखने को मिला।
लोगों को 10 से 12 घंटे तक ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा। पुलिस और प्रशासन ने जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के कारण स्थिति सामान्य करने में काफी दिक्कत हुई।
पर्यटकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले इतना लंबा जाम कभी नहीं देखा। पर्यटन सीजन की शुरुआत से पहले ही ट्रैफिक की यह हालत चिंता का विषय बन गई है। सिंगल रोड और पार्किंग की समस्या के चलते हालात बिगड़ रहे हैं।
अब पर्यटक प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि ट्रैफिक प्लान बनाकर जल्द से जल्द राहत दिलाई जाए।