पटना। बिहार के मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर की शादी के रिसेप्शन पार्टी में मंच पर उस वक्त ठहाके लगने लगे, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा। खान सर ने मजाकिया अंदाज में कहा— “अभी जो इंडिया-पाकिस्तान का कॉन्फ्लिक्ट चल रहा था, उसी बीच में, और मॉडल आप ही का था सर, बिल्कुल चुपचाप से करना है और बाद में बताना है।”
Khan Sir ने गुपचुप तरीके से किया निकाह
गौरतलब है कि खान सर ने हाल ही में गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया था। इसकी जानकारी उन्होंने अपनी ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट्स के बीच साझा की थी। इसके बाद 2 जून को पटना के एक लग्जरी होटल में रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें बिहार की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
रिसेप्शन में तेजस्वी यादव से मजेदार बातचीत
रिसेप्शन के दौरान तेजस्वी यादव जब मंच पर पहुंचे तो उन्होंने खान सर से पूछा— “ब्याह कब किए?” इस पर खान सर ने तुरंत जवाब दिया— “जैसे इंडिया-पाकिस्तान का टेंशन चल रहा था, उसी बीच में कर दिया।”
तेजस्वी ने फिर पूछा— “बस परिवार के लोग थे?”
खान सर बोले— “हां, बस 12-13 लोग, जैसे आपने किया था, वैसे ही हमने भी कर लिया। हमने सोचा कि कॉपी कहां से करें, तो आपका ही मॉडल कॉपी कर लिया।”
इस पर मंच पर ठहाकों की गूंज सुनाई दी।
खान सर की दुल्हन कौन हैं?
खान सर ने बताया कि उनकी पत्नी बिहार की रहने वाली हैं, और उनका नाम ए.एस. खान है। रिसेप्शन में वह लाल जोड़े में घूंघट के साथ नजर आईं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कौन-कौन हुआ शामिल?
पटना के सगुना मोड़ स्थित एक मैरिज हॉल में हुए रिसेप्शन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे।
इसके अलावा शिक्षा जगत के सितारे जैसे फिजिक्स वाला के अलख पांडे, नीतू मैम और अन्य शिक्षक भी शामिल हुए।
मनोरंजन जगत से साबरी ब्रदर्स ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी और माहौल को खुशनुमा बना दिया।
स्टूडेंट्स के लिए अलग भोज
खान सर ने अपने छात्रों के लिए 6 जून को एक अलग भोज आयोजित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा— “मेरा वजूद आप छात्रों की वजह से है, इसलिए मैंने अपनी शादी की बात सबसे पहले आपसे साझा की।” इस भोज में उनके कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
सोशल मीडिया पर चर्चा
खान सर की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लोग उनके सादगीभरे और मजाकिया अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।