इंदौर/गाजीपुर।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़ आ गया है। मेघालय में हनीमून पर गए कपल के लापता होने के 17 दिन बाद सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जिंदा मिली है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोनम ने पुलिस को बताया कि वह किसी और से प्यार करती थी और इसी कारण अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। उसने राजा को मेघालय ले जाकर सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतारा।
‘मर जाती तो ठीक रहता’- सोनम की मां
सोनम के सरेंडर के बाद उसकी मां संगीता रघुवंशी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा,
“सोनम की अरेंज मैरिज हुई थी, उसे राजा पसंद था तभी शादी की गई थी। लेकिन सोनम हमेशा अपनी मनमानी करती थी। अब CBI जांच की जरूरत नहीं है, अब CBI क्या जांच करेगी? सोनम मर जाती तो ठीक रहता।”
पिता देवी सिंह ने CBI जांच की मांग की
वहीं सोनम के पिता देवी सिंह ने कहा,
“मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर थी, उसने अपने भाई को फोन किया। पुलिस उसे वहां से उठा लाई। मैं अपनी बेटी से बात भी नहीं कर पाया। मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी? मेघालय पुलिस शुरू से ही झूठ बोल रही है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की मांग करता हूं। मेरी बेटी 100% बेगुनाह है।”
मामला
बता दें, कुछ दिनों पहले मेघालय में सोनम के पति राजा रघुवंशी की लाश बरामद हुई थी, जबकि सोनम लापता थी। अब सोनम के गाजीपुर में मिलने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।