नई दिल्ली:
21 मई को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 उस वक्त भीषण टर्बुलेंस का शिकार हो गई, जब वह अमृतसर के ऊपर थी। फ्लाइट में कुल 227 यात्री सवार थे। ओलावृष्टि और खराब मौसम के चलते विमान की हालत नाजुक हो गई और पायलट ने मजबूरी में पाकिस्तान के एयरस्पेस का उपयोग करने की अनुमति मांगी। लेकिन लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया।
लाहौर से नकारात्मक जवाब, भारतीय वायुसेना आई मदद को
फ्लाइट की गंभीर स्थिति को देखते हुए पायलट ने श्रीनगर ATC को सूचित किया, जिसके बाद भारतीय वायुसेना की मदद ली गई। IAF ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आपात लैंडिंग के दौरान विमान का अगला हिस्सा, नोज कोन, क्षतिग्रस्त हो गया।
वायरल हुए फ्लाइट के अंदर के वीडियो
टर्बुलेंस के दौरान फ्लाइट के अंदर का मंजर काफी भयावह था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री डर के मारे चिल्ला रहे हैं, प्रार्थना कर रहे हैं और बच्चे रो रहे हैं। एयरक्राफ्ट के भीतर का माहौल बेहद तनावपूर्ण था।
TMC सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी था फ्लाइट में
फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच सांसद – डेरेक ओ’ब्रायन, नदिमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर – भी यात्रा कर रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई और सभी यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित बाहर निकाले गए।
DGCA ने शुरू की जांच
DGCA ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। एयर सेफ्टी के लिहाज से टर्बुलेंस और एयरस्पेस इनकार जैसी घटनाओं को गंभीर माना जा रहा है।