1 लाख से अधिक पंजीकरणों के साथ ‘वेव्स’ बना मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र का वैश्विक कनेक्टर
नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2025 – केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है और इसमें रचनाकारों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी सॉफ्ट पावर को वैश्विक स्तर पर मजबूती से प्रस्तुत किया है, जिससे रचनात्मक पेशेवरों को भी मान्यता और अवसर मिल रहे हैं।
श्री वैष्णव वेव्स 2025 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जो भारत की मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए एक नया वैश्विक मंच बनकर उभरा है। उन्होंने कहा,
“जिस तरह दावोस आर्थिक नीतियों के लिए वैश्विक मंच है, उसी तरह वेव्स खुद को मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में स्थापित कर रहा है।”
वेव्स 2025 की प्रमुख बातें:
- 1 लाख से अधिक पंजीकरण, जो रचनात्मक उद्योग की अपार संभावनाओं को दर्शाता है।
- शीर्ष नवप्रवर्तकों को पुरस्कार देकर उनके योगदान को सराहा जाएगा।
- खरीदारों और रचनाकारों को जोड़ने वाला वैश्विक मंच – जहां कंपनियों को गुणवत्तापूर्ण रचनात्मक कार्य मिलेगा और रचनाकारों को नए अवसर मिलेंगे।
श्री वैष्णव ने कहा,
“हम दुनिया को भारत के रचनाकारों से जोड़ने का एक माध्यम खोजना चाहते हैं। वेव्स इस दिशा में एक सशक्त कदम है।”
मीडिया प्रमुखों की सराहना:
इस अवसर पर विभिन्न मीडिया संगठनों के प्रमुखों ने भी सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वेव्स एक क्रांतिकारी अवधारणा है, जो रचनाकारों, नीति निर्माताओं, उद्योग, टेक विशेषज्ञों और स्टार्टअप्स को एक मंच पर ला रही है।
मंत्रालय की प्रतिबद्धता:
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि मंत्रालय रचनात्मक उद्योग के सभी हितधारकों के साथ जुड़कर भविष्य के मीडिया परिदृश्य को आकार देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।