नई दिल्ली/लुआंडा। भारत और अंगोला के राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने के मौके पर दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नया आयाम मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि भारत, अंगोला की सेना के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,660 करोड़ रुपये) की मदद देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि भारत, जमीन से लेकर आसमान तक अंगोला का भरोसेमंद सहयोगी बना रहेगा। इस अवसर पर दोनों देशों ने ऊर्जा, रक्षा, डिजिटल बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का रोडमैप भी साझा किया।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह आर्थिक सहायता अंगोला की सैन्य क्षमताओं को उन्नत करने और क्षेत्रीय सुरक्षा में उसकी भूमिका को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।