नई दिल्ली। देश में म्यूचुअल फंड निवेश को बढ़ावा देने के लिए पोस्ट ऑफिस अब एक नया माध्यम बनेगा। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) और इंडिया पोस्ट के बीच एक बड़ा समझौता हुआ है, जिसके तहत अब पोस्ट ऑफिस म्यूचुअल फंड उत्पादों की बिक्री करेगा और निवेश प्रक्रिया में आम लोगों की मदद करेगा। इस पहल का उद्देश्य खासकर उन लोगों तक निवेश की जानकारी पहुंचाना है, जो अब तक म्यूचुअल फंड से दूर रहे हैं।
तीन साल का समझौता
डाक विभाग और AMFI के बीच यह समझौता 22 अगस्त 2025 से लागू हो गया है और यह 21 अगस्त 2028 तक चलेगा। इस योजना से छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले लोग भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आसानी से पहुंच सकेंगे। सरकार का मानना है कि पोस्ट ऑफिस पर लोगों का भरोसा है और इसकी व्यापक पहुंच का इस्तेमाल वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और निवेश को आम जनता तक पहुंचाने में किया जाएगा।
एक लाख पोस्टमैन बनेंगे निवेश के मार्गदर्शक
इस योजना के तहत लगभग एक लाख पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों को म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। अब वही पोस्टमैन, जो पहले चिट्ठियां और पैसे पहुंचाते थे, निवेश की जानकारी देंगे और निवेश प्रक्रिया में मदद करेंगे। यह कदम न केवल डाक कर्मचारियों को नई भूमिका देगा, बल्कि वित्तीय सेवाओं को घर-घर तक ले जाएगा।
ट्रेनिंग का पहला चरण चार राज्यों में
AMFI के सीईओ वेंकट एन चलासानी ने बताया कि इस पहल की शुरुआत बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और मेघालय से होगी। यहां कॉलेज स्टूडेंट्स और युवा भी म्यूचुअल फंड वितरक बनने की ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। पहले साल में लगभग 20,000 नए वितरकों को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
ग्रामीण और कस्बाई भारत पर ध्यान
हालांकि हर साल करीब 30,000 नए वितरक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में आते हैं, लेकिन टिकाऊ संख्या केवल 10,000 के आसपास रहती है। इस कमी को दूर करने और ग्रामीण भारत में निवेश को बढ़ावा देने के लिए अब ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों पर ध्यान दिया जा रहा है।
SIP ने बढ़ाई निवेशकों की संख्या
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। लेकिन अभी भी ग्रामीण और छोटे शहरों में म्यूचुअल फंड निवेश से लोग अनजान हैं। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से यह सुविधा सीधे लोगों के दरवाजे तक पहुंचेगी, जिससे लाखों लोग वित्तीय प्लानिंग का लाभ उठा सकेंगे।