Operation Sindoor: जम्मू में धमाके, उरी में ड्रोन अटैक नाकाम, कई शहरों में ब्लैकआउट
जम्मू। पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही नापाक हरकतों के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा हालात गंभीर हो गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने उरी, पठानकोट, किश्तवाड़, सांबा, और गुरदासपुर जैसे इलाकों में 50 से 100 ड्रोन अटैक की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर हवा में ही नष्ट कर दिया।
जम्मू में ब्लैकआउट, सायरनों की गूंज
जम्मू के कई हिस्सों में शुक्रवार रात को ब्लैकआउट कर दिया गया और पूरे शहर में सायरन बजते सुने गए। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर बताया, “जहां मैं हूं वहां से भारी तोपों जैसे धमाकों की आवाजें आ रही हैं। जम्मू में अब ब्लैकआउट है, पूरे शहर में सायरन बज रहे हैं।” उन्होंने नागरिकों से घर में रहने और अफवाहों से बचने की अपील की।
गुरदासपुर और पठानकोट में धमाके
सूत्रों के अनुसार, पठानकोट में एक के बाद एक 10 धमाके सुने गए, वहीं गुरदासपुर के सीमावर्ती इलाकों में तीन धमाकों की आवाज आई। पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, और अखनूर जैसे इलाकों में एहतियातन ब्लैकआउट कर दिया गया है।
सीमा पार से ड्रोन अटैक की कोशिशें
भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तान ने हजीरा, तेत्रिनोट, अब्बासपुर, और बट्टल सेक्टर में भी ड्रोन हमलों की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते इन प्रयासों को सफल नहीं होने दिया गया।
स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं सुरक्षा एजेंसियां
पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली गई है।