विश्वखबरम्: ट्रंप ने कतर से 400 मिलियन डॉलर का प्लेन गिफ्ट में लिया, अमेरिकी राजनीति में मचा बवाल – विपक्ष बोला, ये रिश्वत है
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। इस बार मामला अंतरराष्ट्रीय संबंधों से जुड़ा है। खबर है कि ट्रंप को कतर से 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3,300 करोड़ रुपये) का एक लग्ज़री प्राइवेट जेट गिफ्ट में मिला है। इस खुलासे के बाद अमेरिकी राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसे “सीधी रिश्वत” करार देते हुए सख्त प्रतिक्रिया दी है। डेमोक्रेट नेताओं का कहना है कि यह उपहार ट्रंप के राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग और अमेरिका की विदेश नीति को निजी लाभ के लिए गिरवी रखने जैसा है।
गौरतलब है कि कतर अमेरिका का पुराना सहयोगी रहा है। हाल ही में गाजा में इज़राइल और हमास के बीच संघर्ष विराम के प्रयासों में कतर ने मिस्र के साथ मिलकर महत्वपूर्ण मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। हालांकि, यह भी तथ्य है कि हमास का राजनीतिक कार्यालय कतर की राजधानी दोहा में स्थित है, जिससे पश्चिमी देशों में कई बार संदेह की नजर से देखा जाता है।
अब यह मामला अमेरिकी संसद की जांच के दायरे में जा सकता है। यदि यह साबित होता है कि ट्रंप ने किसी लाभ की अपेक्षा में यह उपहार स्वीकार किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
नज़र बनी हुई है – कतर की चुप्पी और ट्रंप की सफाई का इंतज़ार
फिलहाल कतर सरकार ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वहीं ट्रंप की ओर से भी कोई सफाई या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।