‘देश का नाम भारत है, तो भारत ही बोलो, इंडिया तो अंग्रेजी नाम’ – RSS महासचिव का बड़ा बयान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने देश के नाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश का असली नाम ‘भारत’ है, और इसे ‘इंडिया’ कहकर संबोधित करना अंग्रेजों की दी हुई पहचान को अपनाने जैसा है।
होसबले ने यह टिप्पणी एक कार्यक्रम के दौरान की, जहां उन्होंने कहा, “हमारे संविधान में भी भारत लिखा गया है। हमें अपने देश के मूल नाम का सम्मान करना चाहिए और इसे भारत ही कहना चाहिए।”
संविधान में भी दर्ज है ‘भारत’
संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है – “भारत, जो कि इंडिया है, राज्यों का एक संघ होगा।” हालांकि, बीते कुछ वर्षों में ‘इंडिया’ शब्द को हटाकर केवल ‘भारत’ नाम अपनाने की मांग तेज हुई है। G20 शिखर सम्मेलन में भी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेमप्लेट पर ‘भारत’ लिखा गया था, तब इस पर राजनीतिक चर्चाएं हुई थीं।
‘इंडिया’ शब्द पर पहले भी हो चुकी है बहस
बीते कुछ महीनों में कई राजनेताओं और संगठनों ने ‘इंडिया’ शब्द को हटाने की मांग उठाई है। सितंबर 2023 में संसद के विशेष सत्र के दौरान चर्चा थी कि देश का आधिकारिक नाम सिर्फ ‘भारत’ कर दिया जाए। हालांकि, इस पर कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया।
क्या है राजनीतिक हलचल?
RSS लंबे समय से भारतीय संस्कृति, भाषा और परंपराओं को प्राथमिकता देने की बात करता रहा है। होसबले का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कई संगठनों और नेताओं के बीच भारत बनाम इंडिया की बहस छिड़ी हुई है।
आपका इस मुद्दे पर क्या विचार है? Should India officially be called Bharat everywhere?