बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार रात झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भल्लू पुल के पास एक बस पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में अब तक 15 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत राहत-बचाव कार्य में जुट गए।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात लगभग 30 यात्रियों को लेकर एक बस भल्लू पुल से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी दरकने लगी और देखते ही देखते भारी मात्रा में मलबा बस के ऊपर आ गिरा। बस पूरी तरह मलबे में दब गई, जिससे मौके पर ही कई यात्रियों की जान चली गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। मौके पर JCB मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए घुमारवीं और झंडूता अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीन यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दिए सख्त निर्देश
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
लगातार निगरानी में सीएम कार्यालय
मुख्यमंत्री सुक्खू शिमला से हालात की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से नियमित अपडेट लेने के निर्देश दिए हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

