ड्रोन हमलों से कांपा पाकिस्तान: छह शहरों में 12 धमाके, कराची में अफरा-तफरी
नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची में हुए ताजा ड्रोन हमले ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। देश की वित्तीय राजधानी माने जाने वाले इस शहर में धमाका ऐसे समय हुआ जब पहले से ही लाहौर, चकवाल, घोटकी और उमरकोट सहित कई शहरों में सुरक्षा हालात नाजुक बने हुए थे। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह हमला ड्रोन के जरिए किया गया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र को सेना ने घेर लिया और इलाके को सील कर दिया गया।
परेशान करने वाली बात यह है कि कराची में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का भंडार भी मौजूद है, जिससे यह हमला सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक माना जा रहा है। अब तक कराची, लाहौर, गुंजरावाला, चकवाल, घोटकी और उमरकोट में ड्रोन हमले हो चुके हैं। लाहौर में ही अब तक तीन हमले दर्ज किए गए हैं। कुल मिलाकर 12 धमाके अब तक दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें सैन्य ठिकानों को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया है।

पाकिस्तानी वायुसेना की पोल खुली
इन हमलों ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की भारी कमजोरी को उजागर कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन हमलों से ठीक पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में वायुसेना की तारीफ की थी और दावा किया था कि सेना और वायुसेना देश की सीमाओं की मजबूती से रक्षा कर रही है। वायुसेना प्रमुख असीम मुनीर से उनकी मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद ये हमले हुए।
अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
इन ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि ड्रोन कहां से आए थे। फिलहाल सभी प्रभावित इलाकों में आपातकाल जैसे हालात हैं, और सेना की निगरानी बढ़ा दी गई है।