सिंगापुर/हांगकांग/मुंबई। एशिया में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से फैलने लगा है, जिससे स्वास्थ्य एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। सिंगापुर और हांगकांग जैसे घनी आबादी वाले देशों में अचानक कोविड-19 मामलों में तेज़ उछाल देखा गया है। इस बीच भारत से भी चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है – बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर कोविड संक्रमित पाई गई हैं।
शिल्पा शिरोडकर ने खुद दी जानकारी
शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि वह कोविड पॉजिटिव हैं। उन्होंने लिखा, “हैलो पीपल, मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। सुरक्षित रहिए।” उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
सिंगापुर में 28% की वृद्धि, अस्पतालों पर बढ़ा दबाव
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3 मई को समाप्त सप्ताह में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 14,200 हो गई, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 28% अधिक है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी 30% का इजाफा हुआ है। वहां फिलहाल NB.1.8 और LF.7 वेरिएंट सक्रिय हैं, जो JN.1 के सब-वेरिएंट माने जा रहे हैं। हालांकि इनमें गंभीरता के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन सरकार ने सतर्कता बरतने को कहा है।
हांगकांग में पॉजिटिविटी रेट 13.66%, साल की सबसे ज्यादा मौतें
हांगकांग में कोविड पॉजिटिविटी दर 13.66% पर पहुंच गई है, जो चार हफ्ते पहले 6.21% थी। मई के पहले हफ्ते में 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जो पिछले एक साल में सबसे ज्यादा है। यह आंकड़ा वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए चेतावनी है।
भारत में भी सावधानी जरूरी, नए वेरिएंट के टीके उपलब्ध नहीं
भारत में भले ही हालात अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन सिंगापुर और हांगकांग में जो वेरिएंट फैल रहा है, उसके लिए बनाए गए अपडेटेड वैक्सीन फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं हैं। विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और हाथ धोने जैसी सावधानियां अपनाने की सलाह दी है।