नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देशभर में 27 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक से सामने आए हैं, जहां संक्रमण की गतिविधि कुछ ज्यादा देखी जा रही है। इस दौरान दो मरीजों की मृत्यु भी हुई है, एक 84 वर्षीय बुजुर्ग की बेंगलुरु में और दूसरा 21 वर्षीय युवक की ठाणे में मौत हुई।

नए मामलों के विश्लेषण से पता चलता है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 8 मामले, राजस्थान और कर्नाटक में 5-5, उत्तराखंड और हरियाणा में 3-3, मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और उत्तर प्रदेश के नोएडा में 1 मामला सामने आया है। इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 363 है। राहत की बात यह है कि अधिकांश मरीजों में लक्षण हल्के हैं और वे होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।

हालात को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने एक समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमें ICMR, DHR, DGHS और NCDC जैसे प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में संक्रमण की स्थिति, जीनोम सीक्वेंसिंग, अस्पतालों की तैयारी और निगरानी तंत्र को लेकर चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन निगरानी बनाए रखना जरूरी है, विशेषकर उन राज्यों में जहां संक्रमण की गति तुलनात्मक रूप से अधिक है।
कुल मिलाकर, केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क रहने, परीक्षण क्षमता बढ़ाने और जन जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड के मामले भले ही अभी कम हों, लेकिन सावधानी में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।