‘सनातन की सुंदरता उन्हें नजर नहीं आई, महाकुंभ के बारे में किया दुष्प्रचार’, सपा पर CM Yogi का वार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा को सनातन की सुंदरता कभी नजर नहीं आई और उन्होंने महाकुंभ जैसे पावन आयोजन को लेकर दुष्प्रचार किया।
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूरा देश महाकुंभ के भव्य आयोजन में जुटा हुआ है, तब कुछ लोग इसे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक एकता और गौरव का प्रतीक भी है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा हमेशा से ही हिंदू संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ रही है। उन्होंने कहा, “जब रामलला का भव्य मंदिर बन रहा था, तब भी उन्होंने इसका विरोध किया और अब महाकुंभ पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।”
सीएम योगी ने आगे कहा कि सरकार महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी को भी इस आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी दुष्प्रचार से भ्रमित न हों और देश की सनातन परंपरा को मजबूत करने में योगदान दें।