बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: 2 DRG जवान घायल, ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस दौरान 2 डीआरजी जवान घायल हो गए हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
कैसे हुई मुठभेड़
बीजापुर पुलिस के अनुसार, 11 अगस्त को DRG की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने जवाब दिया। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई गई है।
पहले भी हुई कार्रवाई
सर्चिंग के दौरान अब तक एक पुरुष नक्सली का शव हथियार सहित बरामद किया गया है। इससे पहले 26 जुलाई को बासागुड़ा इलाके में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए थे, जिनमें 3 ACM और एक कमांडर शामिल थे।
वर्तमान स्थिति
अभी भी इलाके में ऑपरेशन जारी है और पुलिस का कहना है कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।