बिहार। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध अब धीरे-धीरे सुलझने लगा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भाजपा नेता नित्यानंद राय से शुक्रवार को मुलाकात की और बैठक को “सकारात्मक” बताया। चिराग ने कहा कि सीटों के बंटवारे की अंतिम घोषणा जल्द ही की जाएगी।
चिराग पासवान 40 से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का लक्ष्य रख रहे हैं, जबकि भाजपा ने कथित तौर पर अपनी पेशकश बढ़ाकर 22 सीटों तक कर दी है। लोजपा (रालोद) का दावा कुछ प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर है, जैसे बखरी, मटियानी, अलौली, सिमरी बख्तियारपुर और मोरवा, जहाँ पिछले चुनाव में भाजपा और राजद के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था।
चिराग ने कहा कि सीटों के अलावा गठबंधन में कोई समस्या न आए, इसलिए हर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। भाजपा और लोजपा के बीच सक्रिय बातचीत के बावजूद अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
महागठबंधन में भी सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी है। राजद और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के बीच देर रात हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के खत्म हुई। वीआईपी कम से कम 20 सीटों पर अड़ी हुई है, जबकि राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल 12-15 सीटों से अधिक लेने को तैयार नहीं हैं।
NDA में सीटों के बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में, चिराग पासवान ने सकारात्मक संकेत दिए; महागठबंधन में अभी भी सीटों को लेकर तनातनी जारी।
