बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे के बीच चलने वाली तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी के स्वागत में शहर की सड़कों पर हजारों लोग उमड़ पड़े, जिन्होंने उनका गर्मजोशी से अभिवादन किया।
19.15 किमी लंबी येलो लाइन: यातायात में बड़ी राहत
आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक फैली 19.15 किलोमीटर लंबी येलो लाइन दक्षिणी बेंगलुरु के यातायात को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। 5,057 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह लाइन अपने तय समय 15 अगस्त से पहले ही शुरू हो गई है, जिससे लाखों यात्रियों को समय की बचत और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
16 स्टेशन करेंगे सफर आसान
येलो लाइन पर कुल 16 स्टेशन बनाए गए हैं –
आरवी रोड, रागी गुड्डा, जयदेव अस्पताल, बीटीएम लेआउट, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बोम्मना हल्ली, होंगरा सैंड्रा, कुडलू गेट, सिंगा सैंड्रा, होसा रोड, बेरेटेना अग्रहारा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, हेब्बा गोदी, बोम्मासंद्रा, इंफोसिस फाउंडेशन कोनप्पना अग्रहार और हुस्कुर रोड।
किराया और संचालन समय
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के अनुसार, येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं रोजाना सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। शुरुआत में तीन ड्राइवरलेस ट्रेनें हर 25 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। यात्रा का किराया न्यूनतम 10 रुपये से लेकर अधिकतम 90 रुपये तक होगा।
सिल्क बोर्ड जंक्शन को जाम से राहत
शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला क्षेत्र, सिल्क बोर्ड जंक्शन, इस येलो लाइन से सीधे जुड़ गया है, जिससे यहां के ट्रैफिक जाम में बड़ी कमी आने की उम्मीद है। भविष्य में पिंक लाइन शुरू होने पर जयदेव अस्पताल स्टेशन और ब्लू लाइन शुरू होने पर सेंट्रल सिल्क बोर्ड स्टेशन इंटरचेंज पॉइंट बनेंगे। ब्लू लाइन से यात्री सीधे सेंट्रल सिल्क बोर्ड से बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जा सकेंगे।
मेट्रो फेज-3 का शिलान्यास
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नम्मा मेट्रो के तीसरे चरण (फेज-3) की आधारशिला भी रखी। 44.65 किलोमीटर लंबा यह विस्तार बेंगलुरु के मेट्रो नेटवर्क को और मजबूत करेगा। 15,611 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली है।