बद्रीनाथ में बड़ा हादसा: माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटा, 57 मजदूर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के बद्रीनाथ में एक बड़ा हादसा हो गया है। माणा गांव के पास अचानक ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये मजदूर एक निर्माण कार्य में लगे थे, तभी अचानक ग्लेशियर खिसकने से वे इसकी चपेट में आ गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य में जुट गई हैं। सेना की मदद से भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हालांकि, भारी बर्फबारी और दुर्गम इलाका होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को त्वरित राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लापता मजदूरों के जल्द से जल्द खोजे जाने और जरूरतमंदों को हरसंभव मदद पहुंचाने की बात कही है।
पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ा खतरा
गौरतलब है कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हाल ही में भारी बर्फबारी हुई थी, जिससे ग्लेशियरों के खिसकने का खतरा बढ़ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में अचानक बदलाव और ग्लोबल वार्मिंग के कारण हिमालयी क्षेत्रों में ग्लेशियर टूटने की घटनाएं बढ़ रही हैं।
फिलहाल राहत दल लापता मजदूरों की तलाश में जुटे हैं और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।