नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने नजर आए। इस बहस के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच एक रोचक पल चर्चा का विषय बन गया, जब राहुल गांधी के सवाल के बीच पीएम मोदी पानी पीते नजर आए, और यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
राहुल गांधी ने घेरा – “कह दीजिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “आपमें युद्ध का पॉलिटिकल विल नहीं था, आपने 30 मिनट में सरेंडर कर दिया। रक्षा मंत्री ने खुद बताया कि हमने पाकिस्तान को सूचना दी कि सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं करेंगे। ट्रंप 29 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया। प्रधानमंत्री सदन में कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।” जैसे ही राहुल गांधी ने यह कहा, वे अपनी सीट से खड़े हो गए और पीएम मोदी से सीधे सवाल पूछने लगे।
मोदी का पलटवार और वायरल वीडियो
राहुल गांधी की इस ललकार के दौरान, पीएम मोदी का जो रिएक्शन आया, वह कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राहुल ने ट्रंप का नाम लेकर सवाल किया, पीएम मोदी शांत होकर पानी पीने लगे।
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “राहुल गांधी जी ने उठकर कहा – ट्रंप का नाम लेकर बोलिए वो झूठ बोल रहे हैं, तो मोदी जी पानी पीने लगे।” उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पर भी तंज कसा और कहा कि जब राहुल ललकारते हैं, तो कैमरा स्पीकर पर फोकस कर दिया जाता है।
पीएम मोदी ने दिया जवाब – “सेना के खिलाफ खड़े होते हैं कांग्रेस के नेता”
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब हमारी सेना स्ट्राइक करती है, तब कांग्रेस सबूत मांगती है। “कांग्रेस और उसके नेता हमेशा सेना के खिलाफ खड़े हो जाते हैं और पाकिस्तान के झूठे प्रचार को बल देते हैं। उन्हें न सेना पर भरोसा है, न देश की सुरक्षा नीति पर।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंकड़ों का खेल खेलती है और जब देश एकजुटता चाहता है, तब कांग्रेस भ्रम फैलाती है।