गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो भी अपशब्द बोला गया, उसका असर मोदी की लोकप्रियता पर नहीं बल्कि जनता के बीच उनकी प्रतिष्ठा को बढ़ाता है। शाह ने कहा, “जितनी गाली मोदी जी को दोगे, उतना ही कमल खिलेगा।”
पीएम मोदी की माता को अपशब्द देने वाले मामले पर निशाना
अमित शाह ने बिहार में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्द कहे। उन्होंने कहा कि मोदी जी की माता ने गरीब परिवार में अपने बच्चों को संस्कार के साथ बड़ा किया और आज उनका बेटा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए और उन्हें पीएम मोदी की मां के प्रति अपशब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पर हमला
शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय राजनीति में घृणा और नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि महागठबंधन मंच से ही अपशब्द बोले गए। शाह ने कहा, “हमारे सार्वजनिक जीवन को नकारात्मकता से ऊंचाई नहीं मिलेगी, यह गर्त में ले जाएगी।”
मोदी पर दी जाने वाली गालियों का जवाब
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हमेशा पीएम मोदी पर अपशब्द कहे हैं कोई उन्हें जहरीला सांप कहता है, कोई नीच व्यक्ति कहता है, तो कई रावण। शाह ने यह भी कहा कि हर चुनाव में कांग्रेस का उद्देश्य केवल गाली देना रहा है, लेकिन इससे मोदी की लोकप्रियता और बढ़ती है।
असम में अमित शाह का यह भाषण पूरी तरह से कांग्रेस और विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रित रहा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता नकारात्मकता और अपशब्दों के प्रयोग को सहन नहीं करेगी और वास्तविक जनादेश मोदी सरकार के पक्ष में रहेगा।