नई दिल्ली। हाल ही में कुछ पाकिस्तानी कलाकारों और सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल्स जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब और एक्स (पूर्व में ट्विटर) से भारत में लगा बैन हटा लिया गया, जिससे देश में एक बार फिर गर्म बहस शुरू हो गई है। अब इस मुद्दे पर ऑल इंडियन सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अपील की है।
AICWA की दो टूक – पूरी तरह बैन हो पाकिस्तानी अकाउंट्स
AICWA ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक ट्वीट के ज़रिए कहा कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों, संस्थानों और यहां तक कि आम नागरिकों के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। एसोसिएशन ने लिखा:”अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करता है कि सभी पाकिस्तानी कलाकारों, मनोरंजन संस्थानों और व्यक्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भारत में तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।”
देशभक्ति का सवाल, सिर्फ डिजिटल उपस्थिति नहीं
AICWA ने यह भी कहा कि यह केवल डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात नहीं है, बल्कि यह भारत की सुरक्षा, सेना के सम्मान और देशभक्ति से जुड़ा विषय है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि:”मावरा होकेन, युमना जैदी और सबा कमर जैसे पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट्स का भारत में दिखाई देना हमारे शहीदों के बलिदान का अपमान है।”
आतंकवाद के जख्म अभी भरे नहीं… AICWA ने दिलाया याद
AICWA ने अपने बयान में 26/11 मुंबई हमले, पुलवामा हमला, और पहलगाम आतंकी हमले जैसे मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज भी उन घावों से उबर रहा है जो पाक प्रायोजित आतंकवाद ने दिए हैं। ऐसे में पाक कलाकारों की मौजूदगी देश की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।
कौन-कौन से पाकिस्तानी अकाउंट्स से हट गया बैन?
AICWA की अपील उस वक्त सामने आई जब सोशल मीडिया पर यह सामने आया कि भारत में अब इन पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम या यूट्यूब अकाउंट्स एक्सेसिबल हो गए हैं:
- मावरा होकेन
- सबा कमर
- युमना जैदी
- अहद रजा मीर
- दानिश तैमूर
- क्रिकेटर शाहिद अफरीदी
- क्रिकेटर शोएब अख्तर
इन अकाउंट्स की वापसी पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।