पश्चिम बंगाल विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा और सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी इस प्रस्ताव को सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में लाने वाले हैं।
टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने साफ किया है कि पार्टी इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करेगी और पूरे देश के साथ खड़ी है। प्रस्ताव में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख नहीं होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस चर्चा में भाग ले सकती हैं।
साथ ही, टीएमसी मानसून सत्र में मालदा और मुर्शिदाबाद के पेयजल संकट व गंगा नदी कटाव पर भी प्रस्ताव लाएगी। ओबीसी आरक्षण में 76 नई जातियों को शामिल करने का विधेयक भी राज्य सरकार जल्द पेश कर सकती है।