घर पर करें गुलाब फेशियल, पाएं गुलाबी निखार – जानें आसान स्टेप्स
अगर आप पार्लर जाने के झंझट से बचना चाहती हैं और नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो गुलाब से फेशियल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। गुलाब की पंखुड़ियां स्किन को हाइड्रेट करने, डेड सेल्स हटाने और ग्लो बढ़ाने में बेहद फायदेमंद होती हैं। यह फेशियल हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल है और इसे घर पर करना भी बेहद आसान है। आइए जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका—
स्टेप 1: फेस क्लींजिंग (चेहरे को साफ करें)
चेहरे से धूल-मिट्टी और गंदगी हटाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें।
कैसे करें?
- रूई को गुलाब जल में भिगोकर चेहरे पर हल्के हाथों से पोंछें।
- इससे स्किन हाइड्रेट होगी और एक्स्ट्रा ऑयल भी निकल जाएगा।
स्टेप 2: स्क्रबिंग (डेड स्किन हटाएं)
गुलाब की पंखुड़ियां आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करेंगी।
कैसे करें?
- गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लें और इसमें थोड़ा सा शहद व ओट्स मिलाएं।
- हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- इससे ब्लैकहेड्स और डेड स्किन हट जाएगी।
स्टेप 3: मसाज (ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएं)
चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए मसाज करना बेहद जरूरी है।
कैसे करें?
- गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाएं और इसमें एलोवेरा जेल व नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाएं।
- इस मिश्रण से 5-10 मिनट हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और नेचुरल ग्लो आएगा।
स्टेप 4: फेस पैक (स्किन को पोषण दें)
फेस पैक लगाने से आपकी स्किन डीप क्लीन होगी और निखार बढ़ेगा।
कैसे करें?
- गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट लें और इसमें 1 चम्मच दही व चंदन पाउडर मिलाएं।
- इस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
- जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें।
स्टेप 5: टोनिंग (फ्रेशनेस बढ़ाएं)
फेशियल के आखिरी स्टेप में स्किन को टोन करें।
कैसे करें?
- गुलाब जल को स्प्रे बोतल में भरकर चेहरे पर हल्का स्प्रे करें या कॉटन से लगाएं।
- यह स्किन को टोन करेगा और उसे फ्रेश बनाए रखेगा।
फायदे
✔ नेचुरल ग्लो: गुलाब की पंखुड़ियां त्वचा को नेचुरल चमक देती हैं।
✔ हाइड्रेटेड स्किन: यह स्किन को ड्राई होने से बचाता है।
✔ एक्ने से राहत: गुलाब में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं।
✔ टैन हटाए: यह स्किन को ब्राइट बनाकर टैनिंग दूर करता है।
अगर आप इस फेशियल को हफ्ते में 1-2 बार करेंगी, तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन निखरी, सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आने लगेगी। तो बिना देर किए आज ही इसे ट्राई करें और पाएं गुलाबी सा निखार!