शी जिनपिंग वियतनाम पहुंचे, बोले – व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार को वियतनाम पहुंचे। यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिका की ओर से चीन पर व्यापारिक दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि शी जिनपिंग इस दौरे के ज़रिए क्षेत्रीय समर्थन जुटाने की कोशिश में हैं।
हनोई में जिनपिंग की मुलाकात वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव टो लैम और प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह से होगी। इस दौरान व्यापारिक सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता और भू-राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत की उम्मीद जताई जा रही है।
अपने संबोधन में शी जिनपिंग ने कहा, “व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता। यह केवल वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाता है।” चीन का यह रुख संकेत देता है कि वह अमेरिका के टैरिफ फैसलों को लेकर चिंतित है और इसके खिलाफ रणनीतिक साझेदारियों को मज़बूत करना चाहता है।
विश्लेषकों का मानना है कि यह दौरा चीन की कूटनीतिक नीति का अहम हिस्सा है, जहां वह अमेरिका के प्रभाव को संतुलित करने के लिए आसियान देशों के साथ संबंधों को मज़बूत करना चाहता है।