मास्को: रूस के यूक्रेन पर अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल ओरेशनिक दागने के बाद से पूरे नाटो देशों में दहशत का माहौल है। अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक नाटो देश घबराए हुए हैं और इस महासंकट से निपटने के लिए आपात बैठक बुलाई है। रूस की यह मिसाइल मात्र कुछ ही मिनट में यूक्रेन के दनिप्रो शहर पहुंच गई और उसने यूक्रेन सैन्य ठिकाने को तबाह कर दिया। यूक्रेन की सेना पश्चिमी देशों के दिए एयर डिफेंस सिस्टम के बाद भी इस हमले को रोकने में नाकाम रही। गुरुवार को दागी गई रूस की इस मिसाइल के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं। इस बीच ब्रिटेन समेत नाटो देशों ने रूसी हमले पर चर्चा करने के लिए आपात बैठक बुलाई है। रूस की इस मिसाइल से परमाणु हमला भी किया जा सकता है।
नाटो की यह बैठक ऐसे समय पर होने जा रही है जब पुतिन ने ऐलान किया है कि वह आने वाले दिनों में यूक्रेन पर और ज्यादा हाइपरसोनिक मिसाइलों की बारिश करने जा रहे हैं। इससे पहले यूक्रेन की सेना ने अमेरिका और ब्रिटेन के मंजूरी देने के बाद लंबी दूरी की मिसाइलों की मदद से रूस के सैन्य ठिकानों पर हमला बोला था। इसके जवाब में रूस ने पहली बार अपनी इस नई हाइपरसोनिक मिसाइल से सफल हमला करके नाटो देशों को कड़ा संदेश भेजा है। इस मिसाइल के वीडियो में नजर आ रहा है कि उसके वारहेड दनिप्रो शहर पर गिर रहे हैं।