अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। सरकार के अवैध अप्रवासियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। हाथों में मैक्सिकन झंडे लिए प्रदर्शनकारी सड़कों पर जमकर हंगामा कर रहे हैं। हालात बेकाबू होते देख अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नैशनल गार्ड्स को तैनात करने का आदेश दे दिया है।
ट्रंप ने सोशल साइट ‘टूथ सोशल’ पर पोस्ट कर नैशनल गार्ड्स की तारीफ की और कहा, “दंगाइयों को हम कुचल देंगे।” उन्होंने मेयर कैरेन बैस और गवर्नर गेवन न्यूसम पर तंज कसते हुए कहा कि वे हालात संभालने में नाकाम रहे हैं, जैसे जनवरी में लगी भीषण आग के दौरान हुआ था।
गवर्नर न्यूसम ने ट्रंप के फैसले को माहौल को और तनावपूर्ण बनाने वाला कदम बताया है। लॉस एंजिलिस में हालात गृहयुद्ध जैसे बन गए हैं। पुलिस और सेना की मौजूदगी के बीच भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं।
गृह विभाग के मुताबिक, लॉस एंजिलिस में ICE की कार्रवाई में इस हफ्ते 118 प्रवासियों को पकड़ा गया है, जिनमें 5 गैंग मेंबर भी शामिल हैं। पिछले दो दिनों में हालात और बिगड़ गए हैं। ट्रंप ने कैलिफोर्निया की स्टेट मिलिट्री को फेडरल कंट्रोल में लेकर सैनिकों की तैनाती की है। अमेरिका में इस तरह की कार्रवाई दशकों बाद देखने को मिल रही है।