ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार को एक और बड़ा झटका लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उनकी बेटी साइमा वाजेद के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते उन्हें अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेज दिया है। यह कदम बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उठाया गया है।
भ्रष्टाचार के आरोपों में WHO की कार्रवाई
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने एक ईमेल के माध्यम से संगठन के स्टाफ को सूचित किया कि साइमा वाजेद को 11 जुलाई 2025 से छुट्टी पर भेजा गया है। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि छुट्टी कितने समय तक चलेगी। उनकी जगह पर WHO की सहायक महानिदेशक डॉ. कैथरीना बोएमी को दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2.8 मिलियन डॉलर के घोटाले का आरोप
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और भ्रष्टाचार निरोधक आयोग की शिकायत के अनुसार, साइमा वाजेद ने कथित रूप से शूचन फाउंडेशन के जरिए लगभग 2.8 मिलियन डॉलर (करीब 23 करोड़ रुपये) की अनियमित फंडिंग कराई। आरोप है कि उन्होंने इस प्रक्रिया में अपनी मां, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग किया।
WHO में नियुक्ति पर भी उठे सवाल
यूनुस सरकार की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि साइमा वाजेद की WHO में नियुक्ति मेधासंपन्नता या पेशेवर अनुभव के आधार पर नहीं, बल्कि शेख हसीना के राजनीतिक रसूख के चलते हुई थी। सरकार ने दावा किया कि इस मामले में नियुक्ति प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं। WHO ने शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की और फिर कार्रवाई की।
शेख हसीना पर भी चल रही है कानूनी कार्रवाई
शेख हसीना पर भी मानवता के खिलाफ अपराध, हत्या और हिंसा जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके तख्तापलट और देश छोड़ने के बाद, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उनकी पार्टी के नेताओं और सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है। अदालत ने हसीना को छह महीने की सजा सुनाई है, जबकि कई अन्य मामले अब भी लंबित हैं।
विश्वविद्यालय ने किया दावे का खंडन
सरकार का यह भी दावा था कि साइमा वाजेद बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी में किसी पद पर कार्यरत थीं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि साइमा वाजेद का विश्वविद्यालय से कोई औपचारिक संबंध नहीं है।