सऊदी अरब में पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत, पहली बार जेद्दा पहुंचे
रियाद/जेद्दा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंच गए हैं। जैसे ही उनका विमान सऊदी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, रॉयल सऊदी एयर फोर्स ने उन्हें विशेष सम्मान देते हुए F-15 फाइटर जेट्स को उनकी सुरक्षा में तैनात किया। यह दृश्य बेहद गौरवपूर्ण था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पीएम मोदी की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है, लेकिन ऐतिहासिक शहर जेद्दा में यह उनका पहला कदम है। प्रधानमंत्री का यह दौरा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रहा है। वह 22 और 23 अप्रैल को वहां सामरिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेंगे और भारतीय समुदाय से संवाद भी करेंगे।
रणनीतिक संबंधों को नई दिशा
सऊदी अरब रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है। बीते दशक में दोनों देशों के बीच सहयोग में उल्लेखनीय गति आई है।”
इस यात्रा से पहले ही रियाद में भारत-सऊदी उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हो चुकी है, जिसमें व्यापार, निवेश और रक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में समझौते हुए हैं।
वैश्विक शांति और प्रगति में साझेदारी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब मिलकर अपने नागरिकों के कल्याण के साथ-साथ वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए भी कार्य कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सऊदी अरब के पास 207 F-15 SA और 62 F-15 ईगल फाइटर जेट्स हैं, और उन्हीं में से कुछ विमानों ने पीएम मोदी के विमान को सुरक्षा दी — जो दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का प्रतीक है।
यह यात्रा न केवल कूटनीतिक दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है, बल्कि यह भारत-सऊदी रणनीतिक सहयोग को भी एक नई दिशा देगी।