अमेरिका की राजनीति और टेक्नोलॉजी की सबसे ताकतवर जोड़ी मानी जाने वाली डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और एलन मस्क (Elon Musk) के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। एक समय में अच्छे दोस्त माने जाने वाले दोनों अब खुलेआम एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना विवाद की जड़
विवाद की शुरुआत ट्रंप प्रशासन के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ से हुई, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) पर दी जाने वाली फेडरल टैक्स सब्सिडी को खत्म करने का प्रावधान है। इस बिल से टेस्ला जैसी कंपनियां सीधे तौर पर प्रभावित होंगी। एलन मस्क ने इस बिल की कड़ी आलोचना की, जिसके बाद ट्रंप ने भी मस्क पर नाराजगी जताई।
‘एलन से बेहद निराश हूं’ – ट्रंप
गुरुवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं एलन से बेहद निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है, और वह बिल के अंदरूनी कामकाज को किसी और से बेहतर जानते थे।” ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि मस्क उनके खिलाफ व्यक्तिगत हमले कर सकते हैं।
‘मेरे बिना ट्रंप जीत नहीं पाते’ – मस्क
एलन मस्क ने पलटवार करते हुए दावा किया कि उनके 300 बिलियन डॉलर के खर्च और समर्थन के बिना ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीत ही नहीं पाते। उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्रंप की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई। इस बयान के बाद ट्रंप ने कहा, “मुझे नहीं पता कि हमारे रिश्ते आगे चल पाएंगे या नहीं।”
टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट
ट्रंप और मस्क के बीच बढ़ते तनाव का असर टेस्ला के शेयर बाजार पर भी दिखा। गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 9.53% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे कंपनी का मार्केट कैप 150 अरब डॉलर घट गया। वहीं, मस्क की नेटवर्थ भी 33.9 अरब डॉलर घटकर 335 अरब डॉलर रह गई। विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद मस्क के अन्य बिजनेस जैसे SpaceX, Neuralink और X पर भी असर डाल सकता है।
DOGE से दिया इस्तीफा
इससे पहले मस्क ने ट्रंप प्रशासन के ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे कार्यकाल का समय पूरा हो गया है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देता हूं।” हालांकि, उन्होंने कहा कि वह ट्रंप के मित्र और सलाहकार बने रहेंगे।
क्या टूट गया ‘ब्रोमांस’?
कभी ट्रंप के कट्टर समर्थक रहे मस्क अब खुलकर उनके खिलाफ बोल रहे हैं। ट्रंप ने भी मस्क की आलोचना को निजी तौर पर लिया है। दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है। विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद न सिर्फ टेस्ला बल्कि अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी सेक्टर पर भी असर डाल सकता है।