भारत-ब्रिटेन के रक्षा संबंधों को नई दिशा: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की लंदन यात्रा सफल रही
भारत के रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह ने 16-17 अप्रैल को लंदन की दो दिवसीय यात्रा पूरी की। इस दौरान उन्होंने भारत-ब्रिटेन वार्षिक द्विपक्षीय रक्षा वार्ता के तहत एक उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और लंदन में रक्षा मामलों के स्थायी उपसचिव श्री डेविड विलियम्स के साथ भारत-ब्रिटेन रक्षा परामर्श समूह (India-UK Defence Consultative Group) की 24वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान दोनों देशों ने क्षेत्रीय और वैश्विक भू-राजनीतिक परिस्थितियों की समीक्षा की और रक्षा सहयोग को और अधिक सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई। यह संवाद 2021 में घोषित व्यापक रणनीतिक साझेदारी और 2030 के रोडमैप के तहत हुआ, जो भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों को गहराई प्रदान करता है।
अपनी यात्रा के दौरान रक्षा सचिव ने ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री जोनाथन पॉवेल से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने त्रि-सेनाओं के बीच बढ़ते सहयोग और रक्षा उद्योगों के मध्य साझेदारी को और गति देने पर चर्चा की।
श्री सिंह ने यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित भारत-ब्रिटेन रक्षा उद्योग गोलमेज सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने भारतीय रक्षा स्टार्टअप्स की क्षमताओं का उल्लेख करते हुए ब्रिटिश कंपनियों को नौसेना प्रणालियों, ड्रोन, निगरानी, रक्षा अंतरिक्ष और विमानन जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशने का आमंत्रण दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत, ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर एक औद्योगिक सहयोग रोडमैप तैयार कर रहा है, ताकि रक्षा क्षेत्र में भागीदारी को नई दिशा दी जा सके। इसके अलावा, उन्होंने ब्रिटिश उद्योगों को उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में स्थित भारत के रक्षा गलियारों में निवेश के लिए आमंत्रित किया, जो तेजी से विकसित हो रहे रक्षा विनिर्माण इकोसिस्टम का हिस्सा हैं।
यह यात्रा भारत-ब्रिटेन रक्षा संबंधों को नई ऊर्जा देने और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और गहराई प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।