इजरायल ने अमेरिका द्वारा पेश किए गए नए सीजफायर और बंधक समझौते को ठुकरा दिया है। इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह प्रस्ताव किसी भी इजरायली सरकार के लिए अस्वीकार्य है क्योंकि इसमें हमास की शर्तें ऐसी हैं जो इजरायल के युद्ध के मकसदों और बंधकों को छुड़ाने की क्षमता को कमजोर कर देंगी।
हमास ने अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ के प्रस्ताव को स्वीकार किया था, जिसमें 70 दिनों का युद्धविराम और 10 इजरायली बंधकों की रिहाई शामिल थी। लेकिन इजरायल के इनकार के बाद गाजा में युद्ध विराम की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं।
गाजा में अक्टूबर 2023 से जारी इस युद्ध में अब तक 53 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और भारी तबाही हुई है। इजरायली अधिकारी ने इसे हमास के सामने सरेंडर करने जैसा बताया। इस प्रस्ताव में पहले पांच बंधकों की तत्काल रिहाई और बाकी पांच की 60 दिन बाद रिहाई का प्रावधान था, साथ ही सेना को पूर्व की स्थिति में वापस बुलाने और मानवीय सहायता पहुंचाने की शर्तें थीं।