मुंबई/हैदराबाद। मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शनिवार रात तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हुआ, जहां दुनियाभर की 108 खूबसूरत और प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने अपनी चमक बिखेरी। इस ग्लैमरस मुकाबले में थाईलैंड की 21 वर्षीय ओपल सुचाता चुआंगसरी ने अपने सौंदर्य, आत्मविश्वास और सामाजिक योगदान के बल पर मिस वर्ल्ड 2025 का ताज अपने नाम किया।
ओपल की इस ऐतिहासिक जीत ने जहां थाईलैंड को गौरवान्वित किया, वहीं एशिया को भी एक बार फिर मिस वर्ल्ड विजेता दी। इथियोपिया की प्रतियोगी फर्स्ट रनर-अप और पोलैंड की प्रतिभागी सेकंड रनर-अप रहीं।
ओपल सुचाता: थाईलैंड का गर्व, एशिया की शान
ओपल की जीत के बाद उन्होंने भावुक होकर कहा,
“72 वर्षों से मेरे देशवासी इस पल का इंतजार कर रहे थे। ताज पहनते ही मुझे अपने परिवार, देश और समर्थकों का चेहरा याद आया। अब मैं गर्व से यह ताज थाईलैंड ले जा रही हूं।”
ओपल की जीत पर थाईलैंड में जश्न का माहौल है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों की बाढ़ आ गई है।

बॉलीवुड में नजर आएंगी ओपल?
जब ओपल से बॉलीवुड में काम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,
“हां, मुझे एक्टिंग में गहरी रुचि है। अगर बॉलीवुड से ऑफर आया, तो मैं जरूर विचार करूंगी।”
उनके इस बयान से यह कयास तेज हो गए हैं कि जल्द ही वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी चमक बिखेर सकती हैं।
कौन हैं ओपल सुचाता चुआंगसरी?
- जन्म: 20 सितंबर 2003
- देश: थाईलैंड
- सोशल वर्क: ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान की सक्रिय कार्यकर्ता
- प्रेरणा: 16 वर्ष की उम्र में खुद को ब्रेस्ट ट्यूमर हुआ था, जिसकी सफल सर्जरी के बाद उन्होंने महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया।
- इंस्टाग्राम फॉलोअर्स: 7.43 लाख से अधिक
मिस वर्ल्ड 2025 की खास बातें:
- आयोजन स्थल: हैदराबाद, भारत
- प्रतिभागी देशों की संख्या: 108
- निर्णायक मंडल में बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल थे
- थीम: “ब्यूटी विद अ पर्पस”, यानी “सौंदर्य जिसका उद्देश्य हो”