Mexico Massive Fire : मेक्सिको के हर्मोसिलो शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां शनिवार को एक डिस्काउंट किराना स्टोर में भयंकर आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुकान आग के गोले में तब्दील होती नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब शहर में लोग ‘डे ऑफ द डेड’ (Day of the Dead) त्योहार मना रहे थे। यह त्योहार अपने दिवंगत प्रियजनों को याद करने के लिए पूरे मेक्सिको में मनाया जाता है। ऐसे में यह हादसा वहां के लोगों के लिए और भी दुखद बन गया।
राज्य के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना की पूरी और पारदर्शी जांच कराई जाएगी। उन्होंने पुष्टि की कि पीड़ितों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। गवर्नर ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा, “हम हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जा रही है।”
राज्य के अटॉर्नी जनरल गुस्तावो सालास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अधिकांश लोगों की मौत जहरीली गैसों के सांस लेने से हुई है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम इस बात की पुष्टि कर रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था या किसी अन्य तकनीकी खराबी की वजह से यह घटना घटी।
मेक्सिको सिटी की प्रेसिडेंट क्लाउडिया शीनबाम ने भी इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की और कहा, “जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है।” उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए एक स्पेशल सपोर्ट टीम भेजने के निर्देश दिए हैं।
सोनोरा रेड क्रॉस ने जानकारी दी कि राहत कार्यों में उसके 40 से अधिक सदस्य और 10 एंबुलेंस तैनात की गई थीं। रेस्क्यू टीम ने लगातार छह बार अस्पताल जाकर घायलों को भर्ती कराया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इसके कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
शहर के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह घटना किसी हमले या आतंकी साजिश से जुड़ी नहीं लगती। वहीं, फायर चीफ ने बताया कि “यह पता लगाया जा रहा है कि आग के दौरान कोई विस्फोट तो नहीं हुआ था।”
