गाजा पट्टी में इजरायली हमले लगातार तीसरे महीने भी जारी हैं। शुक्रवार सुबह हुए ताज़ा हमलों में कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि 48 शव इंडोनेशियन अस्पताल, जबकि 16 शव नासेर अस्पताल लाए गए हैं।
हमले गाजा के दीर अल-बला के बाहरी इलाके और खान यूनिस शहर में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक किए गए। इन हमलों की टाइमिंग उस समय हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पश्चिम एशिया दौरे का समापन किया है, हालांकि उन्होंने इजराइल का दौरा नहीं किया।
लोगों को उम्मीद थी कि ट्रंप की मध्यस्थता से युद्धविराम या मानवीय सहायता के रास्ते खुल सकते हैं, लेकिन हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं।
अब तक 130 से अधिक लोग इन हमलों में मारे जा चुके हैं।
इजरायली सेना ने फिलहाल इन हमलों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि उनका लक्ष्य हमास का पूरी तरह खात्मा है और इसके लिए हमले और तेज़ किए जाएंगे।