नेपाल पुलिस ने नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) क्रिकेट टूर्नामेंट पर अवैध सट्टेबाजी के आरोप में काठमांडू से आठ भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी आंध्र प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं और उनकी उम्र 19 से 35 वर्ष के बीच है।
काठमांडू घाटी अपराध जांच कार्यालय के प्रवक्ता एवं पुलिस अधीक्षक काजी कुमार आचार्य के अनुसार, यह समूह त्रिभुवन विश्वविद्यालय स्टेडियम में खेले जा रहे एनपीएल मैचों पर अवैध ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। आरोपियों पर लगभग 5 लाख नेपाली रुपये (करीब 3 लाख भारतीय रुपये) की सट्टेबाजी में संलिप्त रहने का संदेह है।
समाखुसी से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी समाखुसी क्षेत्र में किराये के मकान में ठहरे हुए थे, जहां से वे ऑनलाइन सट्टेबाजी संचालन कर रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने बाल्कू क्षेत्र में छापेमारी की और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
कार्रवाई में पुलिस ने 15 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग कथित रूप से सट्टेबाजी में किया जा रहा था।
टूर्नामेंट 13 दिसंबर तक
नेपाल प्रीमियर लीग 17 नवंबर से 13 दिसंबर तक चल रहा है। पुलिस का कहना है कि टूर्नामेंट के दौरान अवैध बेटिंग गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
